भीषण गर्मी से मिलेगी राहत….प्रदेश के कई जिलों में हो सकती है बारिश
छत्तीसगढ़ में इन दिनों झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। तेज गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। अगले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के कई जिलों में तेज वर्षा हो सकती है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले 24 घंटो के भीतर इन जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश हो सकती है।
जिन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर शामिल है। इन जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हो सकती है।
वहीं, जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग रायपुर, बेमेतरा, कवर्धा और बलरामपुर शामिल है।
प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान 41 डीग्री सेल्सीएस डोंगरगढ़ और सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.2 डीग्री सेल्सीएस नाराणपुर में दर्ज किया गया।
सोमवार को माना एयरपोर्ट के आसपास तापमान 37.9, बिलासपुर 39.4, पेण्ड्र्ारोड 38.6, अम्बिकापुर 37.2, जगदलपुर 32.0, दुर्ग 39.6, राजनांदगांव 39.0 रहा।
रायपुर मौसम विभाग ने कहा कि एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी झारखंड एवं आसपास के क्षेत्र में औसत समुद्र तल से 1.5 किमी उपर स्थित है। एक द्रोणिका, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के उपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से मध्य महाराष्ट्र् होते हुए उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी की उंचाई पर स्थित है। एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश एवं आसपास के क्षेत्र में औसत समुद्र तल से 1.5 किमी की उंचाई पर स्थित है।