छत्तीसगढ़

नक्सलियों का लगाया बम हुआ ब्लास्ट, बाल-बाल बचे आरक्षक और थानेदार…..

बीजापुर – छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके में एक बार फिर नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. इस बार नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन नाकामयाब हो गए.

दरअसल, बुधवार को फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह कार में सवार होकर बीजापुर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए थे. रास्ते में ही उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. हालांकि इसमें टीआई सुरक्षित बताए जा रहे हैं. फरसेगढ़ थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है.

जानकारी के मुताबिक, जैसे ही टीआई की गाड़ी सोमनपल्ली और रानीबोदली के बीच गन्नम नाला के पास पहुंची अचानक विस्फोट हो गया. घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने गाड़ी को ब्लास्ट से उड़ाने की कोशिश की थी.

इस दौरान गाड़ी में थानेदार के साथ एक आरक्षक भी सवार थे. हालांकि थानेदार और आरक्षक दोनों ही सुरक्षित हैं. ब्लास्ट की वजह से गाड़ी का सामने का हिस्सा बुरी तरही से क्षतिग्रस्त हो गया है. एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button