शहर में अवैध होर्डिंग्स को लेकर शुरू हुई कार्यवाई, उसलापुर से पहला मामला आया सामने..
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – एजेंसी संचालको से बकाया वसूल करने और अवैध होर्डिंग के खिलाफ नगर निगम ने कार्यवाही शुरू कर दी है. नगर निगम के राजस्व अमले ने उसलापुर मे एक बिल्डिंग मे लगे होर्डिंग को सील कर दिया है. साथ ही नियमितीकरण की जांच के बाद बिल्डिंग मालिक पर जुर्माना लगाया जाएगा.
शहर में विज्ञापन एजेंसियों संचालकों पर भारी भरकम रिकवरी को लेकर नगर निगम ने अभियान छेड़ दिया है इसी कड़ी में उसलापुर स्थित एक बिल्डिंग में लगे अवैध होल्डिंग को सील कर दिया. प्रीति पब्लिसिटी के संचालक अनिल तिवारी पर करीब 80 लाख बकाया है .
इसके साथ बिल्डिंग मालिक को भी नोटिस दिया है बताया जा रहा है कि कई साल हुए बिल्डिंग का नियमित करण नहीं कराया है. नगर निगम के राजस्व अमले ने होर्डिंग के साथ बिल्डिंग की नाप कार्यवाही शुरू कर दी है जिसके बाद मालिक पर जुर्माना लगाया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुंबई में अवैध होर्डिंग कि हादसे सामने आने के बाद नगर निगम अलर्ट हो गया है उसने शहर की कई इमारतों में लगे होर्डिंग की जांच शुरू कर दी है शुक्रवार को इस गई कार्यवाही के बाद से एजेंसी संचालको में हड़कंप मच गया है.