बोलेरो से डिप्टी रेंजर को कुचलकर मारने वाला ड्राइवर चढ़ा पुलिस के हत्थे….पत्नी से अवैध संबंध के शक में की थी हत्या
रायगढ़ – धरमजयगढ़ में पदस्थ डिप्टी रेंजर संजय तिवारी गुरूवार की दोपहर लगभग तीन बजे अपनी बाईक से जा रहा था, इसी दौरान धरमजयगढ़ मेन रोड कृषि उपज मंडी के पास एक अज्ञात बोलेरो वाहन के चालक उसे ठोकर मार कर फरार हो गया था। इस घटना में सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी संजय तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रारभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था। वहीं धरमजयगढ़ पुलिस ने अज्ञात बोलेरो वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत जुर्म दर्ज कर उसकी पतासाजी प्रारंभ की गई थी।
वाहन चालक की पतासाजी के लिए प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करने व सीसी टीवी फुटेज खंगाला गया। पुलिस को बोलेरो क्रमांक सीजी 13-यूई 0377 से दुर्घटना होने की बात सामने आई जिस पर बोलेरो के वाहन चालक बंसत कुमार यादव को बेहरापारा में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया था। वहीं, पूछताछ के दौरान बंसत ने चौकांने वाला खुलासा किया। दरअसल, यह सडक़ दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या का मामला निकला। आरोपी बंसत कुमार ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पत्नी भी वन विभाग में ही कार्यरत है और उसे शंका थी कि डिप्टी रेंजर संजय तिवारी के साथ उसके अवैध संबंध है।
इस बात को लेकर बंसत संजय तिवारी के प्रति मन में रंजिश रखा हुआ था। वहीं गुरूवार को वह बोलेरो लेकर वह नागदरहा जा रहा था, तभी कृषि उपज मंडी के पास संजय को बाईक से जाते देख तैश में आकर वह बोलेरो को मोड़ कर वापस आया और उसकी बाईक को ठोकर मार दी जिससे संजय तिवारी रोड में गिर गया।
बंसत ने वाहन के साईड ग्लास से संजय को देखा जिसे ज्यादा चोंटे नहीं आई थी। तब बसंत यादव ने गाड़ी को बैक कर संजय तिवारी के गाड़ी के पीछे से ठोकर मारा जिससे संजय तिवारी के सिर, माथे में गंभीर चोटें आई और फरार हो गया। हत्या के मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी बंसत यादव के विरूद्ध भादंवि की धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।