बिलासपुर

सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम की कार्यकारिणी घोषितअध्यक्ष डॉ. हेमंत कलवानी ने समाजहित मे सक्रिय रहने अपील की

(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम की मासिक बैठक में रचनात्मक व सामाजहित में किए जाने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई. सदस्यों ने कई सुझाव दिए जिस पर विमर्श किया जाएगा. चर्चा के बाद सर्वसम्मति से चुने गए अध्यक्ष डा. हेमंत कलवानी ने सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम की कार्यकारिणी घोषित की. जिसमें नरेश गेहानी को महामंत्री, नरेन्द्र नागदेव को कोषाध्यक्ष तथा सह कोषाध्यक्ष प्रकाश जज्ञासी को नियुक्त किया है. डा. ललित माखीजा,डा. रमेश कलवानी,डा. सुरेश गिदवानी, राजकुमार ठारवानी और नानक पंजवानी संरक्षक का दायित्व संभालकर संस्था को सुदृढ़ बनाने में अपना योगदान देंगे साथ ही उपाध्यक्ष लक्ष्मण दयालानी, अशोक हिंदुजा,रेवाचंद रेलवानी व कन्हैया आहूजा बनाए गए हैं. इंदर गुरबानी सलाहकार रहेंगे. सह सचिव श्रीचंद दयालानी को बनाया है. संस्था के प्रवक्ता की जिम्मेदारी जगदीश जज्ञासी को दी गई है, एवं भगवान दास चंदानी, दयाराम लालवानी संगठन मंत्री होंगे.

इसके अलावा 6 सदस्यीय कार्यकारिणी में प्रमुख रूप से प्रताप पारवानी,रामचंद चावला, राजकुमार संतवानी, राजकुमार मनसुखानी,दशरथ ठारवानी, झामनदास जगमलानी शामिल हैं. प्रवक्ता जगदीश जज्ञासी ने बताया कि संस्था समाज हित में वर्ष भर कार्य करती है. रचनात्मक कार्यक्रमों मे सभी उम्र की भागीदारी सुनिश्चित किया जाता है. सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम लोकप्रिय सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम प्रमुखता करता है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button