देश

चौथी मंजिल से गिरकर बच गया था मासूम….वायरल वीडियो पर ट्रोल हुई मां ने कर ली आत्महत्या


तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक महिला ने सोशल मीडिया में ट्रोल होने से दुखी होकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि आत्महत्या से तीन हफ्ते पहले इसी महिला के हाथ से उसका आठ महीने का बच्चा अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नीचे गिर गया था। हालांकि किसी तरह बच्चे को बचा लिया गया लेकिन, इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद महिला सोशल मीडिया में निशाने पर आ गई। ट्रोल होने के बाद महिला इतने मानसिक तनाव में आ गई कि उसने आत्महत्या कर ली।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार को कोयंबटूर में महिला (उम्र 33 वर्ष) का शव उसके माता-पिता के घर से बरामद हुआ। घटना के वक्त महिला के माता-पिता किसी काम से बाहर गए। महिला और उसका पति चेन्नई में किसी आईटी कंपनी में काम करते थे।

करमादाई पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि वह अपने पति और दो बच्चों के साथ दो हफ्ते पहले चेन्नई से कोयंबटूर में अपने माता-पिता से मिलने आई थी। शनिवार को जब उसके माता-पिता और पति घर से बाहर गए हुए थे तो उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कोयंबटूर के करमादाई पुलिस स्टेशन ने आईपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है। उसके शव को मेट्टुपालयम सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है।


बताया जा रहा है कि बीते 28 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें आठ महीने के एक बच्चे को टिन की छत पर औंधे मुंह लटके हुए देखा जा सकता है। बताया गया कि बच्चा अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी में अपनी मां के हाथ से छिटक गया और टिन की छत पर लटक गया। बच्चा दो मंजिल नीचे गिरते हुए टिन की छत पर अटक गया था। मां के शोर मचाने के बाद पड़ोसियों ने बच्चे को किसी तरह रेस्क्यू किया।

महिला के परिवार वालों ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि महिला इस दुखद घटना के बाद अवसाद में चली गई थी। इसके अलावा सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल होने से वह बुरी तरह टूट गई थी। उसे लापरवाही के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button