सरगुजा मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल वार्ड में लगी आग..
सरगुजा मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल वार्ड में बुधवार दोपहर शॉर्ट सर्किट के कारण वार्ड में धुआं भर गया। बिजली के तारों से चिंगारी निकलने पर मरीज और उनके परिजनों में अफरा-तफरी मच गई।
आनन-फानन में तीनों यूनिट के मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है। घटना की सूचना पर मेडिकल कॉलेज के डीन और सीएस भी मौके पर पहुंचे।
दरअसल, मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल वार्ड में बुधवार दोपहर बिजली के तारों में अचानक चिंगारी निकलने लगी। 3-4 बार विस्फोट की आवाजें आने लगीं।
तार में चिंगारी निकलने के साथ ही धुआं सर्जिकल वार्ड के तीनों यूनिट में भर गया। जिससे मरीजों को परेशानी होने लगी। बिजली सप्लाई भी बंद हो गई।
इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। पहले भी शार्ट सर्किट हो चुका है। ओवरलोड के कारण यह स्थिति बनी है।
सीजीएमएससी ने काम पूरा नहीं कराया है। बिजली गुल होने के कारण सर्जिकल वार्ड में बिजली की सप्लाई प्रभावित हुई है। जनरेटर से बिजली सप्लाई की व्यवस्था की गई है। बिजली के तारों को हटाकर सप्लाई शुरू करने की कोशिश में विद्युत विभाग का अमला जुटा हुआ है।