जिला न्यायालय के आदेश की अवहेलना, थाना प्रभारी पर लगे गंभीर आरोप….
(रत्नाकर अलवा संवाददाता लोकस्वर टीवी दुर्ग) : दुर्ग में न्यायालय के आदेश की अवहेलना का मामला प्रकाश में आया है, प्रार्थी महिला संगीता पंडित ने प्रेस वार्ता आयोजित कर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी महेश ध्रुव पर कई संगीन आरोप लगाए है, प्रार्थी महिला ने मीडिया से बातचीत बताया कि कोर्ट में लगाये याचिका 156/3 में हुए आदेश के अनुसार महावीर डेवलपर्स के संचालक योगेश पांडेय समेत 3 अन्य के खिलाफ षड्यंत्र पूर्वक जानबूझकर निरस्त दस्तावेज प्रस्तुत कर जमीन की रजिस्ट्री कराए जाने को लेकर 420 समेत 5 अन्य धाराओं में एफआईआर करने के आदेश सिटी कोतवाली थाने को दिए थे पर थाना प्रभारी महेश ध्रुव के द्वारा 5 दिन तक टालमटोल कर एफ आई आर करने में देरी करते हुए आरोपियों को बचाने का प्रयास किया गया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस के उच्च अधिकारियों के द्वारा मामले में हस्तक्षेप कर एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश के बावजूद सिर्फ 420 का मामला दर्ज किया गया,,इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा पीड़ित महिला को धमकाया भी गया, वही इस पूरे मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन से जब मीडिया ने सवाल जवाब किया तो वे भी संतोष जनक जवाब नही दे पाए।
आपको बता दे कि सिटी कोतवाली थाना प्रभारी महेश ध्रुव पर इससे पूर्व भी इस प्रकार के आरोप जिला अधिवक्ता संघ ने भी लगाया था परंतु पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई जांच कार्यवाही नही हुई,,वही पूरे मामले को लेकर उक्त थाना प्रभारी से जब मीडिया ने फोन के माध्यम से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नही उठाया।