देश

पुणे पोर्शे कार दुर्घटना मामले में, नाबालिग आरोपी का दादा गिरफ्तार….

महाराष्ट्र के पुणे पोर्श कार दुर्घटना में महाराष्ट्र की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है।उनके खिलाफ ड्राइवर को धमकाने का आरोप है। इससे पहल शुक्रवार की शाम को यरवदा पुलिस से अपराध शाखा को ट्रांसफर कर दी गई थी। वहीं, यरवदा पुलिस थाने के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था।


पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि इस हादसे के सिलसिले में समन्वित दृष्टिकोण लाने के लिए जांच को अपराध शाखा को हस्तांतरित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि अपराध शाखा पहले से ही किशोर के पिता और शराब परोसने वाले दो प्रतिष्ठानों (जहां किशोर ने कथित तौर पर दुर्घटना से पहले दौरा किया था) के मालिक और कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज अपराध की जांच कर रही थी।

आपको बता दें कि पुणे के कल्याणी नगर में रविवार तड़के पोर्श कार के नाबालिग चालक ने मोटरसाइकिल से जा रहे दो सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कुचल दिया था, जिससे दोनों की मौत हो गयी थी। पुलिस ने दावा किया कि वह नशे की हालत में कार चला रहा था। नाबालिग आरोपी रियल एस्टेट डेवलपर विशाल अग्रवाल (50) का बेटा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button