(दिलीप जगवानी ) बिलासपुर : पुराना बस स्टैंड से इमलीपारा रोड के बड़े एरिया पर कई दशकों से छोटे बड़े 88 दुकानदारों का क़ब्ज़ा था. निगम के अनुसार इनमे चार पांच को छोडकर बाकी दुकानदारों ने कई साल से हुए अपने लीज का नवीनीकरण नहीं कराया है.
लगातार बढ़ती ट्रैफ़िक समस्या से निपटने निगम और दुकानदारों के बीच कई दौर की बातचीत बेनतीजा रहीं लेकिन अब लीज का पेंच और आश्वासन दोनों काम कर गए. इस तरह पूरा इलाक़ा खाली करा निगम ने अपने कब्जे मे ले लिया.
निगम आयुक्त का कहना है सड़क चौड़ीकरण उनकी प्राथमिकता मे है जिसे हटाया है उनको यहां बनाए जा रहे शॉपिंग काम्प्लेक्स मे दुकाने देंगे. इधर विस्थापितों के लिए वैकल्पिक स्थान सुझाया मात्र है. कोई इंतजाम नहीं किया गया है.
मुद्दा ट्रैफ़िक का है इसे मुख्य मार्ग से डाइवर्ट करने की सुविधा इमली पारा की तरफ दिया जाएगा य़ह तो हुई विकास और ज़न सुविधा की बात. शानदार शापिंग काम्प्लेक्स मे दुकानदारों की एंट्री लीज रिन्यू कर होगी या फिर प्राथमिकता देकर नया लीज दिया जाएगा य़ह बड़ा सवाल है.
अब जब बेशकीमती जमीन हाथ आयी है तो इस पर निगम के अधिकारी व्यवसायिक नजरिया रखते हैं भले ही हटाने से पहले व्यापरियों से कुछ और कहा गया है. ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर के प्रोजेक्ट के लिए खुदाई भी शुरू कर दी है.
आखिरी मे विस्थापित दुकानदारों से य़ह क्यों लिख कर लिया जा रहा कि वे स्वेच्छा से अपनी दुकाने तोड़ने स्वीकृति दे रहे है.