7 नवजात बच्चों की मौत, बेबी केयर सेंटर अस्पताल में आग लगने से दर्दनाक हादसा..
राजधानी में पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार रात नवजात बच्चों के एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में 7 बच्चों की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं 5 अन्य नवजात अब भी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं।
दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) से मिली जानकारी के अनुसार, विवेक विहार स्थित एक नवजात शिशु देखभाल अस्पताल में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई।
दमकल कर्मियों द्वारा मौके पर पहुंचकर कुल 12 बच्चों को बचाया गया। इनमें से गंभीर रूप से झुलसे 7 नवजात बच्चों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य नवजात अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। मौके पर बचाव कार्य अभी भी जारी है।
आग की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। एक अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, आग पूरी तरह से बुझा दी गई है। घटनास्थल से रेस्क्यू किए गए नवजातों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा ने कहा कि आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की नौ दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और बचाव अभियान जारी है। डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि आधी रात के आसपास एक कॉल आई थी। आग लगने का कारण पता नहीं चला है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 मई की रात लगभग 11.30 बजे विवेक विहार थाना पुलिस को आग लगने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। कॉल मिलते ही विवेक विहार के एसीपी और एसएचओ तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल और उसके बगल की बिल्डिंग में आग लगी हुई पाई गई।
पुलिस के अनुसार, 11 नवजात शिशुओं को अन्य लोगों की मदद से इमारत की ऊपरी मंजिल से बचाया गया और एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिए पूर्वी दिल्ली एडवांस एनआईसीयू अस्पताल, डी-237, विवेक विहार में शिफ्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह तीन मंजिला इमारत है और आग लगने से पूरी इमारत जलकर खाक हो गई।