भीषण गर्मी के बीच, इन जिलों में बारिश की संभावना….
छत्तीसगढ़ में 25 मई से नौतपा की शुरू हो गई है। वहीं नौतपा शुरू होने के चलते इन दिनों लगातार ही गर्मी बढ़ गई हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। इस बीच मौसम विभाग ने एक फिर अपनी करवट बदली हैं। जिससे आज राजधानी सहित आस-पास के कई इलाकों में सुबह से ही बादल छाए रहने की वजह से लोगों को धूप से फ़िलहाल अभी राहत मिली रही है। ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक नौतपा का असर इस दौरान थोड़ काम है. हालांकि 2 से 3 डिग्री तक तापमान में वृद्धि होगी वहीं प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ ही आगमी दिनों में प्रदेश के तापमान में 42 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती हैं.
प्रदेश के राजधानी सहित कई जिलों के मौसम में कुछ बदलाव देखने हो सकते हैं. इस बीच बिलासपुर, रायपुर, बस्तर और दुर्ग जिलों में बूंदाबांदी बारिश होने के साथ अंधड़ चलने की भी संभावनाएं बनी हुई हैं. बता दें कि देश में प्री मानसून की एंट्री के बाद से ही बीते कुछ दिनों से केरल के कई जिलों झमाझम बारिश हुई हैं. ऐसे में मानसून का असर अब छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा हैं.जिसके चलते प्रदेश के मौसम में बदलाव होने के साथ ही जमकर बारिश होने की संभावनाएं हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक आज राजधानी रायपुर सहित गरियाबंद, बलौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी, बिलासपुर, पेंड्रा, मुंगेली, रायगढ़, जांजगीर, कोरबा, बालोद, दुर्ग, कबीरधाम, बेमेतरा, बस्तर, राजनांदगांव, दंतेवाड़ा, कोंडागांव साथ ही कांकेर, सुकमा, नारायणपुर बीजापुर, में अंधड़ चलने के साथ ही हल्की बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं।