अमृत भारत योजना : एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन में मिलेगी सुविधा, आचार सहिंता के बाद होगा टेंडर…..
(आशीष मौर्य के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रेलवे के कायाकल्प के लिए एक खास योजना शुरू की है जो कि अमृत भारत स्टेशन स्कीम है। इस योजना के तहत देश के 27 राज्यों के 300 जिलों में बने 550 से अधिक रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। 41,000 करोड़ की इस योजना में रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का प्लान तैयार किया गया है। इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद स्टेशन में दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ज्यादा सुविधाएं होंगी।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिन स्टेशनों का कायाकल्प होना है, उनमें सबसे ज्यादा स्टेशन उत्तर प्रदेश के हैं।छत्तीसगढ़ मे बिलासपुर को मिलाकर 18 स्टेशन इस योजना के तहत डेवलप होंगे.अमृत भारत स्टेशन स्कीम को फरवरी, 2023 में लांच किया गया था. इसके अंतर्गत 550 से अधिक स्टेशनों का पुनर निर्माण किया जाएगा, वही 1309 स्टेशनों को रीडेवलप किया जाना है. इसमें स्टेशनों को आधुनिक बनाना, यात्री सुविधाओं का विस्तार, यात्रियों का मैनेजमेंट और बेहतर साइन सिस्टम बनाया जाना है. हालांकि अब इस योजना के तहत बिलासपुर स्टेशन का काम शुरू होना है, सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि आचार संहिता हटने के बाद पूरे निर्माण का टेंडर जारी किया जाएगा.
इस योजना के तहत यात्रियों को साफ और हायजेनिक वेटिंग एरिया, रेस्टरूम बनाए जाने हैं साथ ही खाने-पीने के अच्छे स्टॉल भी लगाए जाने हैं. यात्रियों और गाड़ियों के आने और जाने के लिए अलग-अलग पॉइंट बनाए जाएंगे. रोड चौड़ी होंगी और पर्याप्त पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.