छत्तीसगढ़
झुलसा देने वाली गर्मी के बीच, स्थगित किया समर कैंप…. जारी हुआ आदेश
नवतपा की वजह से पूरे देश में आसमान से आग बरस रही है। इसका असर छत्तीसगढ़ मे भी देखने को मिल रहा है। भीषण गर्मी से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिसका असर बच्चों में देखने को मिल रहा है। बढ़ती गर्मी से स्कूली बच्चे बीमार ना हो और बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए बेमेतरा कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों में आयोजित समर कैम्प को स्थगित करने डीइओ को निर्देश जारी किया है।
बता दें कि 15 मई से सभी कक्षाओं में समर कैम्प आयोजन करने के निर्देश दिये गये थे, जिसे भीषण गर्मी को देखते हुये तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।