खबर का असर : केंद्र सरकार की ई-संजीवनी सेवा का रोगियों को नहीं मिल रहा था लाभ, अब CMHO के आदेश पर सिविल सर्जन ने लगाई डॉक्टरों की ड्यूटी….
(जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – ई-संजीवनी ओपीडी भारत सरकार का प्रमुख टेलीमेडिसिन प्लेटफॉर्म है, जिसे भारत सरकार के तत्वावधान में विकसित किया गया है और ये बहुत अच्छी तरह से काम कर रहा है. ये प्लेटफॉर्म किसी भी भारतीय नागरिक को मुफ्त परामर्श प्रदान करता है. लेकिन हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में यह सिर्फ कागजों पर ही सिमट गया था।
जिस पर लोकस्वर.इन मे हमने इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था, जिसके बाद सीएमएचओ के आदेश पर सिविल सर्जन ने जिला अस्पताल डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है, अब देखना यह होगा कि यह योजना का लाभ रोगियों को कब तक मिल पाता हैं, क्योंकि मरीजो के पहुचने के बाद भी डॉक्टरों के नदारद रहने से मरीज परेशान रहते हैं. और यह आदेश से ग्रामीण अंचलों के गंभीर मरीजो को काउंसलिंग के जरिये स्वास्थ्य विभाग कितना लाभ दे पाती है, यह भी देखने की बात हैं, देखिये आदेश की कॉपी…..