छत्तीसगढ़

एग्जिट पोल को लेकर टीवी डिबेट में हिस्सा नहीं लेगी कांग्रेस, जानें क्या है कारण..

कांग्रेस ने एग्जिट पोल को लेकर टीवी चैनलों के डिबेट में शामिल न होने का फैसला लिया है। मुख्य विपक्षी दल की ओर से शुक्रवार को कहा कि वह 1 जून को एग्जिट पोल से संबंधित टेलीविजन चैनलों की चर्चाओं में भाग नहीं लेगी, क्योंकि पार्टी टीआरपी के खेल का हिस्सा नहीं बनना चाहती।

पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने संक्षिप्त बयान में यह भी कहा कि कांग्रेस 4 जून से चर्चाओं में भाग लेगी।

पवन खेड़ा ने कहा, ‘मतदाताओं ने अपना मत दे दिया है और मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं। 4 जून को नतीजे सबके सामने होंगे। कांग्रेस की नजरों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगाकर घमासान में भाग लेकर टीआरपी के खेल का कोई औचित्य नहीं है।’

https://x.com/Pawankhera/status/1796520876784894364?t=T3oHD2sxwceMHvkrNCqljA&s=19

खेड़ा ने कहा कि किसी भी बहस का मकसद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है। कांग्रेस पार्टी 4 जून से चर्चा में फिर से सहर्ष भाग लेगी। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण का मतदान शनिवार को संपन्न होगा। मतगणना 4 जून को होगी।

इलेक्शन कमीशन का एग्जिट पोल को लेकर निर्देश
चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और दूसरे सभी तरह के प्रचार माध्यमों को खास निर्देश दिया है। इसमें कहा गया कि वे शनिवार को लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण के मतदान के समाप्त होने के बाद ही एग्जिट पोल का प्रचार या प्रसार कर सकते हैं।

आयोग ने 18वीं लोकसभा के चुनाव और 4 राज्यों के विधानसभा चुनावों के संबंध में गत मार्च में जारी अधिसूचना का हवाला दिया। यह कहा गया कि 19 अप्रैल सुबह 7 बजे से लेकर 1 जून शाम साढे 6 बजे तक मीडिया के सभी प्रचार माध्यमों पर एग्जिट पोल के प्रचार प्रसार करने पर रोक रहेगी। आयोग ने कहा कि शनिवार को शाम 6:30 बजे तक सभी तरह के एग्जिट पोल के प्रचार प्रसार पर रोक रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button