बिलासपुर

Exclusive :- इंजीनियरिंग के छात्र नें बनाई पुलिस के लिए ऐप,थाने का पूरा काम काज होगा ऑनलाइन,ऐप से प्रत्येक थाने की गतिविधियों पर रखी जा सकेगी नजर

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर प्रदेश का पहला जिला होगा, जहां पुलिस अधीक्षक अपने मातहतो के कामकाज को रोजाना ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर सकेंगे। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज कोनी के छात्र ने पुलिस के लिए कार्य संग्रहण ऐप बनाया है,इस ऐप के माध्यम से रोजाना,थानो मे पदस्थ जाँच अधिकारियो द्वारा की गयी कार्यवाही को सुपरवीजन अधिकारी देख सकेंगे।

निर्धारित समय पर काम करने, और क्विक रिस्पांस के लिए बिलासपुर पुलिस का पूरा काम अब ऑनलाइन होने वाला है। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज कोनी के एक छात्र नें पुलिस के लिए एक नया सॉफ्टवेयर इजाद किया है. जिसका नाम कार्य संग्रह ऐप है। इस ऐप के माध्यम से जिले के सभी पुलिस अधिकारी व जवान जुड़ जायेंगे. और उनके द्वारा रोजाना किए जाने वाले कार्य को पुलिस अधीक्षक सीधे ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर सकेंगे।

बाइट – अजय कुमार (आईपीएस)

दरअसल इस ऐप मे उन तमाम बातों को स्थान दिया गया है, जिस कार्य से पुलिस रोजाना गुजरती है। कही घटना होने पर अधिकारियो द्वारा दिये गए टास्क को कितने समय मे पूरा किया जा रहा है,कैसे किया जा रहा है.यह सभी चीजों को अधिकारी ऐप के माध्यम से देख सकेगे.एक ही मैसेज को बार बार सभी को पोस्ट करने से भी छुटकारा मिलेगा. इस ऐप मे एक बार मैसेज उपलोड करने से वह एक ही समय पर सभी को दिखने लगेगा।

यह ऐप अभी टेस्टिंग मोड पर है। फाइनल टेस्टिंग के बाद थानें मे रोजाना की कार्यवाही, जाँच अधिकारियो द्वारा रोजाना की इन्वेस्टीगेशन रिपोर्ट सहित पुलिस की समस्त कार्यवाही इनमे उपलोड होंगी, जिसे सीधे एसपी सहित अधिकारी देख सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button