दो नर हाथी दिखे मरवाही क्षेत्र में, लोगों की दहशत में बीती रात..
(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा। जिले में एक दांत वाला नर हाथी मरवाही रेंज में तथा दो दांत वाला नर हाथी भी मरवाही में पहुंचा हुआ है। जहां दोनो हाथियों का मिलन देर रात होने की संभावना है। दरअसल जिले में छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही रेंज के घुसरिया एवं चिचगोहना में अलग-अलग स्थानो पर दो हाथी निरंतर विचरण कर रहे हैं।
जहां एक दांत वाला नर हाथी विगत 14 दिनों से निरंतर विचरण कर रहा है तो वही दो दांत वाला नर हाथी रविवार की देर शाम मालाकोट के पास से कुम्हारी रोड पार करते हुए देर रात घुसरिया गांव में पहुंच गया है।
जिसके देर रात दोनों हाथियों के आपस में मिलन करने की संभावना जताई जा रही है। वहीं यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी रेंज एवं तहसील की सीमा ग्राम चोलना से 12 से 15 किलोमीटर की दूरी पर है।
साथ ही वर्तमान समय तक स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में है वहीं छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही वन परिक्षेत्र अंतर्गत वन विभाग का मैदानी अमला सुरक्षा श्रमिकों के साथ दोनों हाथियों के अलग-अलग स्थान पर विचरण करने की स्थिति में निरंतर निगरानी बनाए हुए हैं।
वहीं यह सूचना वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल के द्वारा दी गई है।