एग्जिट पोल से शेयर मार्केट में भारी उछाल, सेंसेक्स में 2621 अंकों की तूफानी तेजी..
आज बैंक निफ्टी से लेकर ऑयल एंड गैस तक सभी सेक्टोरल इंडेक्स बमबम बोल रहे हें। निफ्टी पीएसयू बैंक में 4.88 फीसद की उछाल है। ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी 4 फीसद से ऊपर उछल रहा है।
निफ्टी रियल्टी में 3.44 फीसद, मेटल में 3.22 फीसद, प्राइवेट बैंक में 2.52 फीसद, फाइनेंशियल सर्विसेज में 3 फीसद से अधिक की तेजी है।
शेयर मार्केट आज बल्लियों उछल रहा है। इसकी शुरुआत आज बंपर उछाल के साथ हुई। सेंसेक्स 2621 अंकों की तूफानी बढ़त के साथ 76583 के लेवल पर खुला। सेंसेक्स पर सभी स्टॉक्स हरे निशान पर हैं। एलएंडटी में 7 फीसद से अधिक की तेजी है। सबसे कम बढ़त टेक महिंद्रा में 1.40 फीसद ऊपर है।
निफ्टी 807 अंकों की उछाल के साथ 23337 पर खुला। दोनों इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर खुले। सेंसेक्स 76738 के ऑल टाइम हाई को छूने के बाद अभी 2116 अंक ऊपर 76077 के लेवल पर है।
जबकि, निफ्टी 638 अंकों की उछाल के साथ 23169 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। आज निफ्टी टॉप गेनर्स में अडानी पोर्टस करीब पैने 9 फीसद ऊपर, अडानी एंटरप्राइजेज करीब 7 फीसद ऊपर, पावर ग्रिड साढ़े छह फीसद ऊपर, श्रीराम फाइनेंस 6 फीसद से अधिक और एनटीपीसी 5 फीसद ऊपर टेड कर रहे हैं। कोई स्टॉक लाल नहीं है।
ओपनिंग में ही शेयर बाजार बल्लियों उछल रहा है। सेंसेक्स में 2600 से अधिक अंकों की बंपर उछाल है। यह 76600 के पार चला गया है। निफ्टी भी 800 से अधिक अंकों की उछाल के साथ 23300 के पार है।