वार्ड क्रमांक 20 बना मनेन्द्रगढ़ कप 2024 का सिरमौर, सुभाष वार्ड क्र 8 रहा उपविजेता..
(रामप्रसाद गुप्ता ) : मनेन्द्रगढ़- मनेन्द्रगढ़ कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार रात को मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल व अन्य अतिथियों की उपस्थिति में स्कूल ग्राउंड मिनी स्टेडियम में खेला गया रोमांचक मैच में श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड नंबर 20 ने सुभाष वार्ड नंबर 8 को हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।
फाइनल मैच का लुफ्त उठाने मिनी स्टेडियम में खेल प्रेमियों का सैलाब उमर पड़ा।फाइनल मैच में वार्ड क्रमांक 20 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वार्ड नम्बर 20 के ओपनर अभिषेक एक चौका एवं एक छक्के की मदद से 9 गेंद पर 14 रन एवं गोपी 15 गेंद पर 24 रन , विशाल 25 , गोपी 20 रन के सहयोग से निर्धारित ओवर में 112 रन बनाया । गेंदबाजी में वार्ड नम्बर 8 के गेंदबाज संजय व रवि ने दो – दो विकेट लिये ।
113 रनो का पीछा करने उतरी वार्ड क्र 8 की ओपनर जोड़ी हैदर 14 गेंद पर 10 रन , चंदन 10 गेंद पर 13 रन एवं पीनल 7 गेंद पर 19 रन बना कर महज 90 रन ही बना सकी , गेंदबाजी में वार्ड 20 के फहजान व विकास ने 3-3 विकेट एवं टीपू व कन्हैया ने 1 -1विकेट लिए , इसी तरह फाइनल का यह मैच वार्ड नम्बर 20 ने 22 रनो से जीत लिया ।
फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विकास ने प्राप्त किया। एंपायर अजय सिंह और सन्नी, स्कोरिंग शुभम सिंह ने की। टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार वार्ड क्रमांक 17 के खिलाड़ी अभिषेक वडेरा को दिया गया वहीं बेस्ट बॉलर चंदन ,बेस्ट बैट्समैन विकास शाह ,बेस्ट फील्डर विशाल शाह को पुरस्कृत किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री व विधायक मनेन्द्रगढ़ श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि प्रेसिडेंट क्लब मनेन्द्रगढ़ द्वारा खेल प्रतिभाओं को उभारने एवं स्वस्थ मनोरंजन के उद्देश्य आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता ने एक इतिहास का सृजन किया है।
जन भावनाओं के अनुरूप मनेन्द्रगढ़ में खेल प्रतिभाओं को उभारने हर सुविधाए मुहैया कराये जाने का आश्वासन दिया साथ उन्होंने मनेन्द्रगढ़ प्रेसिडेंट क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह द्वारा मिनी स्टेडियम को विस्तार व और सुविधा जनक बनाये जाने की मांग किए जाने पर उन्होंने आगामी मनेन्द्रगढ़ कप 2025 के पूर्व उक्त कार्य कराए जाने की घोषणा की वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरगुजा विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष गुलाब कमरों ने कहा कि हम सब मिलकर मनेन्द्रगढ़ के खिलाड़ियों के लिए अवश्य ही हर सम्भव सहयोग प्रदान करेंगे और अनुशासित रूप से संचालित टूर्नामेंट की उन्होंने सराहना की ।
कार्यक्रम में मनेन्द्रगढ़ प्रेसिडेंट क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह की सर्वश्रेष्ठ संचालन के लिए भी सम्मानित किया गया ।मनेन्द्रगढ़ प्रेसिडेंट क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह ने कहा कि टूर्नामेंट में सभी वार्डों के खिलाड़ियों ने जो खेल भावना का परिचय दिया है वह अपने आप में एक मिसाल है ।
यह टूर्नामेंट आने वाले वर्षों में जन सहयोग से और भब्य तरीके से आयोजित किया जाएगा जिसमें शामिल खिलाडी प्रदेश और देश स्तर पर मनेन्द्रगढ़ शहर का नाम रोशन करेंगे साथ ही श्री सिंह ने मुख्य अतिथि वह अन्य उपस्थित अतिथियों का स्वागत कर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री से स्कूल ग्राउंड मिनी स्टेडियम को नगर हित और खिलाड़ियों के हित और विकसित करने की मांग की।कार्यक्रम में वर्ष 2022-23 में छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल की 12 वी में विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा प्रिय रोहरा को राज्य में 6वाँ स्थान प्राप्त करने पर तथा शिप्रा तिवारी को वर्ष 2023-24 में क्लास 10 में प्रदेश की मेरिट सूची में 10वाँ स्थान प्राप्त करने पर मनेन्द्रगढ़ प्रेसिडेंट क्लब ने सम्मानित किया साथ ही मनेन्द्रगढ़ निवासी क्रिकेट खिलाड़ी श्रेयष सिन्हा का चयन छत्तीसगढ़ टीम में अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए चयनित होने पर और मनेंद्रगढ़ के होनहार फुटबॉलर नितेश यादव राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित संतोष ट्रॉफी में इंडियन रेल्वे की टीम में जगह मिलने पर और मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र को गौरवान्वित करने पर सम्मानित किया गया।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ,भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल केसरवानी, पूर्व नपा अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी,धर्मेंद्र पटवा, लखन लाल श्रीवास्तव, कमल केजरीवाल, श्याम सुंदर पोद्दार सुरजीत सिंह रैना, सतीश गुप्ता, रणजीत सिंह ,सुरेंद्र मखीजा, जमील शाह ,ऋषि सराफ ,रामधुन जायसवाल ,शिव यादव, शराफत अंसारी, शराफत अली, शिव यादव, विवेक अग्रवाल,संतोष रजक,सरदार अजीत सिंह, गीता पासी, राखी सिंह, ममता सोनी, रिंकेश खन्ना, विनय जायसवाल, सुनैना विश्वकर्मा, रूबी पासी,मीनू सिंह,अलका विश्वकर्मा, अजय जायसवाल, गोपाल गुप्ता ,हफीज मेनन, रामचरित द्विवेदी, मृत्युंजय चतुर्वेदी, नरेंद्र सिंह रैना ,हरीश गुप्ता ,आशीष अग्रवाल, प्रकाश त्रिपाठी, संतोष मांझी, अमित चावड़ा ,गोलू रैना, अतुल सोनी,राम गुप्ता, याकूब सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद है।