छत्तीसगढ़

चुनाव परिणाम अब से कुछ देर में, इन नेताओं के किस्मत का फैसला आज..

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। मतगणना सुबर आठ बजे से शुरू होगी। बुधवार को मतगणना शुरू होने के साथ ही प्रदेश के जनता की नजर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बृजमोहन अग्रवाल, ताम्रध्वज साहू, सरोज पांडेय, कवासी लखमा, विजय बघेल और डॉ. शिव डहरिया जैसे दिग्गज नेताओं पर रहेगी।

दरअसल छत्तीसगढ़ में चौथी बार लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं। इस बार सत्ता में रही कांग्रेस के चुनाव हारने के बाद लोकसभा में ऐसे नेताओं को टिकट दी गई है जो पूर्व में सरकार का हिस्सा रहे हैं।

वहीं भाजपा ने अपने नौ में से सात सांसदों के टिकट काटकर मुकाबले को रोचक बना दिया है। इनमें से दो सांसद तो विधायक बन गए। वहीं पांच सांसदों के स्थान पर नए लोगों को मैदान में उतारा गया है।

राज्य में 2004 से 2014 तक हुए तीन आम चुनावों में भाजपा ने 11 में से 10 सीटें जीती थीं। 2019 में भाजपा ने नौ और कांग्रेस ने दो सीट जीतीं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button