देश

शेयर बाजार में 700 अंक उछलकर सेंसेक्स 75000 के पार..

शेयर बाजार में मंगलवार को चुनावी नतीजों  वाले दिन आई सुनामी के अगले दिन बुधवार को तूफानी तेजी आई थी. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स तेजी से रिजल्ट-डे की रिकवरी करते हुए दिखाई दिए।

बाजार में तेजी का सिलसिला गुरुवार को भी जारी है और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 600 अंक, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 50 भी 150 अंक से ज्यादा की जोरदार तेजी के साथ ओपन हुआ है.

शेयर मार्केट (Share Market) में सुबह 9.15 बजे पर कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुई. BSE Sensex 696 अंक की उछाल के साथ 75,078 के स्तर पर ओपन  हुआ, जबकि NSE Nifty भी सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाते हुए 178 अंक की तेजी के साथ 22,798 पर ओपन हुआ.

बाजार खुलने पर बीएसई के 30 में से 8 शेयरों में गिरावट जबकि 22 शेयरों में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा NTPC Share चढ़ा और ये शुरुआती कारोबारी में 3.72 फीसदी की उछाल लेकर 353.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

इसके अलावा SBI Share 2.67%, Tech Mahindra Share 2.35%, PowerGrid Share 2.03% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था. मिडकैप कंपनियों में  BHEL Share 8.54%, NHPC Share 6.27%, PFC Share 6.10%, REC Ltd 5.64%, IOB 4.49%, SJVN 4.24% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button