बिलासपुर

सेंट जेवियर्स की मान्यता की जांच करेंगी उसलापुर प्राचार्य ठाकुर, डीईओ ने दो दिन में मांगी जांच रिपोर्ट, सीबीएसई से मान्यता के बिना स्कूल संचालित करने का मामला

बिलासपुर। डीईओ ने सेंट जेवियर्स स्कूल के नाम से संचालित दो स्कूलों की जांच का जिम्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला उसलापुर की प्राचार्य शकुंतला ठाकुर को दिया है। उन्होंने जांच अधिकारी से दो दिन में जांच कर अपना प्रतिवेदन और अभिमत देने के निर्देश दिए हैं। यह जांच ‘लोकस्वर’ द्वारा उठाए गए मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कराई जा रही है। डीईओ ने जांच अधिकारी को लोकस्वर में प्रकाशित खबर की कटिंग भी भेजी है। बता दें कि ‘लोकस्वर’ ने अपने 21 मई के अंक में बिना मान्यता के चल रहे सेंट जेवियर्स स्कूल जबड़ापारा और उसलापुर का भंडाफोड़ किया था।

इसमें बताया गया था कि सीबीएसई बोर्ड से सेंट जेवियर्स स्कूल प्रबंधन को बिलासपुर जिले में भरनी और व्यापार विहार में ही स्कूल संचालित करने की अनुमति दी है। इसके अलावा किसी अन्य स्थान पर स्कूल चलाने की अनुमति नहीं मिली है। इसके बाद भी सेंट जेवियर्स के नाम से उसलापुर और जबड़ापारा सरकंडा में स्कूल का संचालन किया जा रहा है। ये दोनों स्कूल मात्र स्टडी सेंटर हैं, जहां पालकों से मोटी फीस लेकर बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है। यही नहीं, स्कूल प्रबंधन कापी-किताब और जूते-मोजे भी फिक्स दुकानों से खरीदी करवाता है और पालकों से भी अनाप-शनाप फीस भी वसूली जाती है, जिसका कोई हिसाब नहीं है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीईओ टीआर साहू ने शाउमा शाला उसलापुर की प्राचार्य शकुंतला ठाकुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

शिकायत के बिंदुओं पर जांच की जाए।

इन बिंदुओं पर की जाएगी जांच

1- सेंट जेवियर्स हाईस्कूल जबड़ापारा सरकंडा और उसलापुर को सीबीएसई से मान्यता मिली है या नहीं।

2- सत्र 2020-21, 21-22, 22-23 और 23-24 में अध्ययनरत छात्रों से मेंटनेंस, पुनः प्रवेश और अन्य मनमाने तरीके से फीस वसूल की गई है या नहीं।

3- शुल्क संबंधित स्कूल फीस पंजी, आय-व्यय पंजी, कैशबुक लेजर व समस्त दस्तावेज में अनियमितता हुई है या नहीं।

4- छात्रों से ली गई फीस में उस हिसाब से आय-व्यय का ब्योरा दिया गया है या नहीं।

5- निर्धारित मापदंडों के अनुसार स्कूल का संचालन किया जा रहा है या नहीं.

डीईओ टीआर साहू ने कहा – ‘लोकस्वर’ में प्रकाशित खबर और एक शिकायत के आधार पर सेंट जेवियर्स स्कूल उसलापुर और जबड़ापारा सरकंडा के खिलाफ जांच करने का जिम्मा उसलापुर प्राचार्य को दिया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button