JDU की अनावश्यक मांगें नहीं मानेगी बीजेपी, छोटे दलों से भी साधा संपर्क..
लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. बीजेपी बहुमत से पीछे रह गई है, लेकिन NDA ने 272 का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. अब सरकार बनाने की कवायद जारी है. चूंकि इस चुनाव में नीतीश कुमार और नायडू किंगमेकर फैक्टर बनकर उभरे हैं.
इसलिए दोनों को ही लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. खासतौर पर यह कि जेडीयू सरकार में शामिल होगी तो उसकी तरफ से बड़ी शर्तें रखी जा सकती हैं. इन चर्चाओं के बीच सामने आया है कि बीजेपी गठबंधन के नियमों और गठबंधन धर्म के तहत ही काम करेगी. गैरजरूरी मांगों के आगे नहीं झुकेगी.
सूत्रों के मुताबिक सामने आया है कि, जेडीयू की अनावश्यक मांगों के आगे बीजेपी नहीं झुकेगी. बीजेपी गठबंधन के नियमों और गठबंधन धर्म के तहत ही काम करेगी.
मंत्रालय का बंटवारा हो या मंत्रियों की संख्या, सहयोगियों की चिंताओं का ध्यान भी रखा जाएगा. बीजेपी अपने सभी सहयोगियों को साथ लेकर चलेगी. बीजेपी निर्दलीय सांसदों और छोटे-छोटे दलों के संपर्क में भी है.