आनंदरूप तिवारी ने संभाला आरटीओ बिलासपुर का पदभार….ट्रांसफर के बाद आचार संहिता लग जाने की वजह से जीपीएम में ही दे रहे थे सेवाएं
(इरशाद अली संपादक) : बिलासपुर। लोकसभा चुनाव की वजह से लगी आचार संहिता खत्म होने के बाद प्रशासनिक कार्यों में तेजी आनी शुरू हो चुकी है। गुरुवार की शाम को निर्वाचन आयोग ने देशभर में लगी आचार संहिता को खत्म कर दिया था।
आचार संहिता खत्म होते ही शुक्रवार को राज्य शासन ने जहां आईएएस अफसरो के तबादले करने शुरू कर दिए, वहीं पूर्व से जिन अधिकारियों के तबादले हो चुके थे मगर आचार संहिता के कारण वे जॉइनिंग नहीं दे पाए थे अब वे अधिकारी तबादले वाले स्थान पर जाकर जॉइनिंग देना शुरू कर दिया है।
7 जून को पेंड्रा गौरेला मरवाही से संयुक्त कलेक्टर आनंद रूप तिवारी ने बिलासपुर के वरिष्ठ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया। मालूम हो की 12 मार्च को इनका तबादला इस पद पर किया गया था मगर आचार संहिता लग जाने की वजह से वे पदभार ग्रहण नहीं कर पाए थे। जैसे ही आचार संहिता खत्म हुई पूर्व में तबादला किए जा चुके अधिकारी अब अपने-अपने निर्धारित स्थानों पर जाकर पदभार ग्रहण करने लगे हैं। मालूम हो कि आनंद रूप तिवारी इसके पूर्व भी बिलासपुर के विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवाए दे चुके हैं।श्री तिवारी का आरटीओ कार्यालय में कर्मचारी,अधिकारी सहित शुभचिंतकों ने स्वागत किया।