देश

मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकते है ये बड़े नाम….!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार अपनी पूरी कैबिनेट के साथ पर और गोपनीयता की शपथ लेंगे। आज उनके साथ मंत्री बनने वाले नेताओं को फोन आने लगे हैं। मोदी सरकार 3.0 में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी,पीयुष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया सरीखे नेताओं को वापसी हो रही है। इस सरकार में सहयोगी दलों को भी मौका दिया जा रहा है। लोजपा से चिराग पासवान, हम प्रमुख जीतन राम मंझी और अपना दल की अनुप्रिया पटेल को भी शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति भवन से फोन आए हैं।

अभी तक जिन नेताओं को शपथ ग्रहण के लिए फोन आने की पुष्टि हुई है उनमें बीजेपी से राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयुष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जीतेंद्र सिंह, मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह, शांतनु ठाकुर, मनसुख मांडविया, अश्विनी वैष्णव का नाम शामिल है।

टीडीपी से दो नेताओं को मंत्री बनाया जा रहा है। टीडीपी की ओर से उन दोनों सांसदों के नाम तय कर दिए गए हैं. राम मोहन नायडू किंजरापु कैबिनेट मंत्री और चंद्रशेखर पेम्मासानी आज राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ लेंगे। आपको बता दें कि एनसीपी के खाते में एक सीट गई है। प्रफुल्ल पटेल मंत्री बनेंगे।

केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने के लिए जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी, HAM चीफ जीतन राम मांझी, लोजपा से चिराग पासवान, अपना दल की अनुप्रिया पटेल, जेडीयू से ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर, आईएनएलडी के जयंत चौधरी को भी आज पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button