देश

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे….

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज शाम राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ नेताओं और सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति भवन में मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला किया.

मल्लिकार्जुन खड़गे को कल शाम को शपथ ग्रहण का निमंत्रण मिला था. कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निर्णय इंडिया ब्लॉक के भागीदारों के साथ परामर्श के बाद लिया गया है.

इससे पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि पार्टी नेताओं को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कोई निमंत्रण नहीं मिला है, जबकि सभी निमंत्रण अंतरराष्ट्रीय नेताओं को जा रहे हैं. उन्होंने कहा था, ‘2024 का चुनाव नरेंद्र मोदी के लिए नैतिक हार है. चुनाव में मोदी मुद्दा थे और उनको 240 सीटें मिलती हैं. पंडित नेहरू को 1952, 1957, 1962 में दो तिहाई बहुमत मिला था, उन्हें 370 और उससे भी ज्यादा सीटें मिली थीं. पिछले 10 साल में संसद पर बुलडोजर चलाया गया है. देखते जाइए क्या होता है, NDA में जो विरोधाभाष है, JDU कुछ चाहती है, TDP कुछ चाहती है, तो देखते जाइए.’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button