BREAKING : बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने ली केंद्रीय राज्य मंत्री की शपथ…..
प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 7:15 बजे से शुरू हुआ। सबसे बड़े लोकतंत्र भारत देश के तीसरे प्रधानमंत्री के रुप मे नरेन्द्र मोदी ने शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर के लोकसभा के नवनिर्वाचित भाजपा सांसद लोरमी निवासी तोखन साहू ने केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 10 सीटों पर भाजपा के सांसद जीते हैं, जिनमें कई दिग्गज पूर्व सांसद रह चुके हैं। किसान परिवार में जन्मे पले बढ़े सरपंच से लेकर विधायक का सफर करने के बाद पहली बार तोखन साहू सांसद बने हैं।
पीएम मोदी के अलावा राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, मनोहर खट्टर, एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, जीतन राम मांझी, सर्वानंद सोनिवाल, वीरेंद्र खटीक, राममोहन नायडू, प्रह्लाद जोशी, जुएल उरांव, गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, किरेन रिजिजू, हरदीप सिंह पूरी, मनसुख मंडाविया, जी किशन रेड्डी, चिराग पासवान, सी आर पाटिल, ने मंत्री पद की शपथ ली।