देश

BSE-NSE ने बनाया नया रिकॉर्ड, 77000 के पार पहुंचा सेंसेक्स..

मोदी सरकार की वापसी से शेयर बाजार गदगद नजर आ रहा है। सेंसेक्स आज 77,000 के पार पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी आज 23,411.90 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। सेंसेक्स आज 76,935.41 पर खुला था।

वहीं, निफ्टी 23,319.95 पर खुला था। बता दें, सेंसेक्स ने 77079.04 और निफ्टी ने 23,411.90 का रिकॉर्ड हाई बनाया

शुक्रवार को दिन के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,720.8 अंक या 2.29 प्रतिशत उछलकर 76,795.31 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स 1,618.85 अंक या 2.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,693.36 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। बता दें, बीते सप्ताह में, बीएसई सेंसेक्स 2,732.05 अंक या 3.69 प्रतिशत बढ़ा, जबकि निफ्टी 759.45 अंक या 3.37 प्रतिशत चढ़ा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट के साथ तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ले लिया। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समाहरोह के बाद आज पहली बार शेयर बाजार खुलने जा रहा है।

ऐसे में देखना होगा कि मार्केट आज कैसे व्यवहार करता है। इससे पहले पिछले हफ्ते सेंसेक्स अपने आल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। वहीं, निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई से 20 प्वाइंट दूर रह गया था।

शुक्रवार को रिजर्व बैंक के फैसले ने भी बाजार को गति देने में मदद की थी। वहीं, नरेंद्र मोदी की वापसी से एक बात तो साफ हो गई है कि ज्यादातर पूर्व योजनाएं ऐसे ही जारी रहेंगी। ऐसे में इन्फ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ आदि पर पहले की ही तरह सरकार खर्च करती नजर आ सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button