केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नई दिल्ली द्वारा नवनियुक्त प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक हिंदी के लिए प्रवेषण पाठ्यक्रम दिनांक 10 से 14 जून 2024 तक
बिलासपुर – के० वि ० बिलासपुर, रायपुर संभाग में आयोजित हो रहा है। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन होटल पैराडाइस में हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर के प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार झा ने माँ शारदे के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया। संगीत शिक्षक लक्ष्मण कौशिक ने विद्यार्थियों के साथ मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विदित हो कि इसमें के० वि ० संगठन के 10 संभाग के लगभग 50 प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
प्रवेषण कार्यक्रम में पाठ्यक्रम निदेशक के रूप में धीरेन्द्र कुमार झा, सह निदेशक अर्चना मर्सकोले, संसाधक डॉ योगेन्द्र पाण्डेय एवं अजय कुमार यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील पाण्डेय ने किया।
इन प्रतिभागियों को आगामी पांच दिवसों तक विभिन्न विषय विशेषज्ञों एवं प्राध्यापकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उद्घाटन सत्र के पश्चात प्रथम सत्र में शिविर निदेशक धीरेंद्र कुमार झा ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन के आधारभूत ढांचे एवं आचार संहिता की ज्ञानवर्धक जानकारी दी। द्वितीय सत्र से पूर्व सभी प्रतिभागियों को चार समूहों हंस, वागर्थ, नया ज्ञानोदय एवं कथादेश में विभाजित कर कार्य आवंटित किए गए।
तत्पश्चात संसाधकद्वय डॉ योगेन्द्र पाण्डेय एवं अजय यादव ने कक्षा छठवीं से दसवीं तक के नवीनतम पाठ्यक्रम एवं प्रश्नपत्र के स्वरूप की जानकारी दी।
भोजनावकाश के पश्चात पाठ्यक्रम सह निदेशक अर्चना मर्सकोले ने राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2023 पर उपयोगी व्याख्यान दिया।
अंतिम सत्र में चारों समूहों के प्रतिभागियों ने कक्षा छठवीं से दसवीं की कक्षाओं हेतु प्रश्न पत्र, ब्लू प्रिंट एवं अंक योजना का निर्माण किया। प्रतिभागियों में इस शिविर हेतु खासा उत्साह देखा गया। बेंगरुलु संभाग के प्रतिभागी रमेश बी ने बताया कि इस शिविर को लेकर मैं रोमांचित हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इसमें प्राप्त जानकारी द्वारा मैं स्वयं का एवं अपने विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन कर सकूँगा।