दो अलग अलग मामलों में चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर..
(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा। जिले में देर रात चोरी की दो अलग अलग मामलों में चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में चोर चोरी करते हुए कैद हुए हैं। जहां जिले में पहले मामले में मरवाही थाने के गांव में ठेकेदार के घर के सामने रखें चार चोर निर्माणधीन भवन के पास से सेंट्रिंग प्लेट चोरी करते दिखाई दिए थे।
जिस पर घर वालो ने एक नाबालिग को पकड़ा था जबकि 3 अन्य चोर फरार हो गए थे। तो वहीं दूसरे मामले में पेण्ड्रा थाने क्षेत्र में मोटरसाइकिल से तीन बाइक सवार चोर पेट्रोल चोरी करते हुए नजर आए थे। वहीं दोनों मामलों में सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुए है। जिस पर पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।।
दरअसल जिले में देर रात चोरी की घटनाएं का अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी करने का मामला सामने आया है जहां अगर बात की जाए तो पहला मामला जिले के पेण्ड्रा थानाक्षेत्र के नगर पालिका क्षेत्र का है जहां पर मुख्य चौराहा दुर्गा चौक पुराना बस स्टैंड से महज 200 मीटर दूर गर्ल्स स्कूल रोड के समाने में स्थित रविन्द्र छाबरिया एवम अशोक छाबरिया के घर के पास का है ।
जहां पर देर रात मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात युवक पहुचे और लोगो के घर के बाहर खड़े बाइक से पेट्रोल चोरी करते हुए नजर आए थे वहीं उनकी हरकत पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें साफ दिख रहा है कि बाइक सवार तीन अज्ञात लोग वहां पहुचे और उसके बाद किस तरह मोटरसाइकिलो से कैसे पेट्रोल चोरी कर रहे है। हालाकि इस मामले में पुलिस के पास शिकायत नही आई है पर बीच शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों के हौसले किस तरह बुलंद है।
यह इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर शहर में किस तरह से चोरी को अंजाम दे रहे हैं। और पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवालिया निशान उठ रहा है। तो वहीं बात करे तो दूसरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी का है। जहां दूसरे मामले में रहने वाले नीरज द्विवेदी जो कि पैसे से ठेकेदार हैं और अपने घर के पास काफी मात्रा में सेंटरिंग प्लेट रखा हुआ था।
और उसकी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगा कर रखे हुए थे तभी देर रात को जब उन्हें कुछ हलचल महसूस हुआ तो वह सीसीटीवी कैमरे में देखें जिसमें चार व्यक्ति नजर आ रहे थे और वे लोग सेंटरिंग प्लेट को उठाकर ले जा रहे थे जिसके बाद घर वालों ने दौड़ा कर चोरों को पकड़ने का प्रयास किया पर वे लोग भागने लगे। वहीं इसके बाद घर वालों ने बाइक सवार चोरों का पीछा किया जिसमें बाइक से एक कर गिर गया जिसे पकड़ने पर पता चला कि वह दो मोटरसाइकिल से चार चोर चोरी करने पहुंचे हुए थे। वही पूछने पर अपना नाम समीर लोनिया पिता राजेश लोनिया निवासी ग्राम मंगा मध्य प्रदेश का निवासी होना बताया।
और उसके साथ ही कौन-कौन थे पूछने पर पारसी के मंटू कौशल लोनिया वह मंगा के राजू लोनिया चोरी करने आए हुए थे। इसके बाद पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत मरवाही थाने में की है। वहीं इस मामले में जबकि मामले तीन अन्य चोर फरार हो गए थे। जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दोनों मामलों में सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुए है। जिस पर पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।।