100 बिस्तर के मातृ शिशु अस्पताल में पानी नहीं, मरीज व परिजन हो रहे परेशान….
(जयेन्द्र गोले) : जिला अस्पताल के नए बिल्डिंग में भर्ती मरीज़ों की पानी नहीं मिलने से हालत खराब हो रहीं हैं.मोटर बिगड़ जाने से दूसरे दिन सोमवार को भी अस्पताल मे जलापूर्ति नहीं की गई. इससे परिजनों की चिंता बढ़ गई है.
एक तरफ भीषण गर्मी है दूसरी तरफ पानी नही, मरीजों को नहाने, कपड़े धोने, बाथरूम जाने परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, अस्पताल में भर्ती अधिकतर मरीज दूसरे जिलों और आसपास गाँव के रहने वाले हैं ऐसे में उनका आसरा केवल अस्पताल हैं, पानी नही मिलने से मरीज की तबियत को लेकर उनके परिजनो की चिंता बढ़ने लगी है
जिले का इकलौता 100 बिस्तर का मातृ शिशु अस्पताल मे
इतनी बड़ी व्यवस्था के बीच दो दिनों से मोटर पम्प खराब है भर्ती मरीजों को भीषण गर्मी में दैनिक क्रिया के लिए पानी चाहिए लेकिन प्रबंधन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा. जबकि ऐसी समस्याओं के त्वरित निदान के लिए जिला अस्पताल प्रबंधन को मुस्तैद रहना चाहिये था. मरीजो को व्याकुल देखकर परिजन चिंतित हो उठे हैं.