बिलासपुर

UPDATE – BREAKING : डीएलएस कॉलेज के पास ज्वेलरी दुकान में उठाईगिरी….15 लाख का सामान पार

(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ राजा खान) : बिलासपुर – गंदगी फैलाकर दिनदहाड़े लाखो के जेवरात की उठाईगिरी की वारदात हुई। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोक नगर में बुधवार दोपहर को हुई।जब सराफा व्यापारी अपने दुकान पहुँचा था।

सीसीटीवी वीडियो

शहर में एक सराफा व्यापारी उठाईगीरी का शिकार हो गया। बुधवार दोपहर वह अपनी दुकान खोलने पहुंचा था। इसी बीच दुकान के सामने गंदगी देखकर वह बाइक में थैला रखकर सफाई करने लगा। जैसे चंद मिनटों के लिए व्यपारी पानी बन्द करने अंदर क्या गया, इसी बीच अचानक एक युवक आया और बाइक की टंकी में रखे करीब 15 लाख रुपए के गहने से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गया। उठाईगीर की पूरी घटना का सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें बदमाश युवक थैले लेकर भागते दिख रहा है। ईमलीपारा निवासी जवाहर प्रसाद सोनी सराफा व्यापारी हैं। सरकंडा के अशोक नगर में वो मां भवानी ज्वेलर्स बलौदा वाले के नाम पर दुकान चलाते हैं। बुधवार को जवाहर रोज की तरह अपनी बाइक से दुकान पहुंचा। इस दौरान दुकान के सामने गंदगी फैले देखकर वह थैले को बाइक की टंकी पर रख दिया, जिसके बाद वो पाइप लेकर पानी डालकर दुकान के सामने सफाई करने लगा। तभी पलक झपकते ही बदमाश युवक आया और गहनों से भरे थैले को लेकर भाग निकला।

इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीम ने दुकान में लगे सीसीटीवी वीडियो देखा, तब पता चला कि वीडियो में बाइक की टंकी में रखे गहनों से भरे थैले को लेकर वह दौड़ते हुए दिखा। वही दुकान के आगे एक युवक बाइट में उस युवक को लेकर भागते भी दिख रहा है। मोके पर पहुंचे शहर के एसपी ने उठाईगिरी करने वाले युवकों को जल्द पकड़े का दावा जरूर किया है।

सराफा व्यापारी ने बताया कि थैले में 15 लाख रुपए कीमती करीब 8 किलो चांदी और 80 ग्राम सोने के गहने रखे थे। दिनदहाड़े हुई इस उठाईगिरी की घटना ने एक बार फिर से पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button