दो बार होगी बोर्ड की मुख्य परीक्षा, इस तारीख तक भरा जायेगा आवेदन..
रायपुर : छत्तीसगढ़ में इस साल से दो बार बोर्ड की मुख्य परीक्षा आयोजित की जायेगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पूरक परीक्षा की जगह हर साल दो बार मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाना है।
वैसै परीक्षार्थी जो पूरक हैं, फेल हैं या फिर अपना रिजल्ट बेहतर करना चाहते हैं, वो परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने की शर्त ये है कि परीक्षार्थी को पूर्व की यानि पहली मुख्य बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया हुआ होना चाहिये
द्वितीय परीक्षा के लिए फार्म भरने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है।
माशिम की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए सामान्य शुल्क के साथ 21 जून से 30 जून तक और विलंब शुल्क के साथ 1 जुलाई से 2 जुलाई तक आवेदन जमा किये जा सकेंगे। जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, नियमित परीक्षार्थी अपने स्कूल से और अवसर के परीक्षार्थी समन्वय से आवेदन जमा कर सकेंगे।