वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी सस्पेंड…..
राजस्व विभाग रायगढ़ में भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला पटवारी का किसान से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम प्रवीण तिवारी ने हल्का पटवारी को ऑफिस अटैच कर उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। इसके बाद एसडीएम ने पटवारी सुलोचना साव का सस्पेंशन ऑर्डर जारी कर दिया है।
वायरल वीडियो में पटवारी सुलोचना साव और किसान बलिराम पटेल के बीच छत्तीसगढ़ी में बातचीत हो रही है, जिसमें किसान और पटवारी भूमि से संबंधित किसी काम के बारे में चर्चा कर रहें हैं। इस दौरान महिला पटवारी पहले ऑनलाइन सुधार के बाद ही दस्तावेजों में सुधार की बात कहती हैं। बातचीत के अंत में किसान महिला पटवारी को पैसे देता है, जिस पर पटवारी कहती हैं कि सिर्फ इतना ही दे रहे हो। किसान द्वारा इसे पर्याप्त बताने पर पटवारी कहती हैं कि यह बहुत कम है और ज्यादा पैसे की मांग करती हैं।