7 वर्षो से पदस्थ बिल्हा बीएमओ को क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों की नही है जानकारी,7 दिन बाद किया सूची बनाने आदेश
(जयेंद्र गोले) : बिलासपुर : सीएमएचओ के आदेश के बाद अब बिल्हा की ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने अपने कर्मचारियों को झोलाछाप डॉक्टरों की सूची बनाने आदेश निकाला है।जो काम बिल्हा बीएमओ 7 साल में नहीं कर पाई,वह अब एक नए आदेश के जरिए करना चाहती हैं।
जी हां मामला वही है झोलाछाप चिकित्सकों की जानकारी जुटाने का….दरअसल सीएमएचओ डॉक्टर प्रभात श्रीवास्तव ने 21 जून को एक आदेश जारी किया था। जिसमें उन्होंने विभिन्न ब्लॉक में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक लैब और झोलाछाप डॉक्टरों की जानकारी बीएमओ से मांगी थी।
मगर सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी किसी भी ब्लॉक से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई और अब 7 साल से बिल्हा ब्लॉक में पदस्थ है।इस दौरान कई शिकायतें भी झोलाछाप चिकित्सकों की बीएमओ तक पहुँची होगी।मगर उन पर कोई कार्यवाही नही हुई।
अब जब सीएमएचओ ने उन पर कार्यवाही के लिए कमर कस ली,तो बीएमओ डॉक्टर शुभा गरेवाल ने भी अपने अधीनस्थ कर्मचारीयों को एक सप्ताह बाद आदेश जारी करते हुए,क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों से संबंधित सूची बनाने के निर्देश दिए हैं।
ऐसे ही हाल रहे तो स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे सुधरेगी और कैसे मरीज को उन झोलाछाप डॉक्टरों के चंगुल से बचाया जा सकेगा इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं ।