छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना….
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक उत्तर छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक मानसून की एक्टिविटी में कमी आ सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ ही चेतावनी के रूप में प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. बुधवार को रायपुर में बादल छाए रहने के साथ ही गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बिलासपुर संभाग के अधिकांश जिलों के लिए भारी वर्षा का 24 से 48 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया गया.
“द्रोणिका पूर्व उत्तर मध्य प्रदेश से असम के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन समुद्र तल से 3.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वी बिहार और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इन दोनों सिस्टम के प्रभाव से ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होगी.- संजय बैरागी, मौसम वैज्ञानिक
मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म राजनांदगांव में 32.5 डिग्री दर्ज की गई. सबसे कम तापमान बस्तर में 22.1 डिग्री तापमान और गौरेला पेंड्रा मरवाही में 22.2 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया.