(भूपेंद्र सिंह राठौर) बिलासपुर : रेलवे का यूटीएस आन मोबाइल एप यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक है। घर बैठे टिकट लेने के लिए साथ ही अब इससे मासिक सीजन टिकट भी बना सकते हैं। जोनल स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों में रेलकर्मी हेल्प डेस्क लगाकर यात्रियों को इस एप का उपयोग करने प्रेरित कर रहे है।
बिलासपुर स्टेशन समेत मण्डल के अन्य स्टेशनों में रेलकर्मी हेल्प डेस्क पहुँच रहे यात्रियों को रहै यूटीएस एप के फायदे बता रहे है.दैनिक यात्री अधिक से अधिक इसका लाभ उठाकर राहत पा सकते हैं। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के गेट नम्बर 3 पर इसके लिए अलग से हेल्प डेस्क बनाया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दैनिक यात्रा करने वाले छात्रों और अलग–अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाले कर्मचारी व व्यापारी वर्ग को कम खर्च में यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने मासिक सीजन टिकट एमएसटी की सुविधा प्रदान कर रहा है। यूटीएस आन मोबाइल एप की सहायता से मासिक सीजन टिकट घर बैठे आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही टिकट का भुगतान आर-वालेट के माध्यम से करने पर तीन फीसदी तक अतिरिक्त बोनस भी प्राप्त किया जा सकता है। मासिक सीजन टिकट न केवल यात्रा को आसान बनाता है बल्कि, यात्रियों के समय और धन की भी बचत करता है। वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में पर्यवेक्षकों व कर्मचारियों की टीम द्वारा यूटीएस एप का उपयोग और मासिक सीजन टिकट से होने वाले लाभ बताकर यात्रियों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है।इससे यात्रियों को टिकट काउंटर में बार-बार टिकट खरीदने के झंझट से मुक्ति मिलेगी।