देश
यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में परोसी जा रही चटनी में दौड़ रहा था चूहा….
हॉस्टल के खाने में नमक का कम होना या रोटी का कड़ा होना तो आम बात है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जो चटनी परोसी जा रही है हो सकता है उसमें चूहा दौड़ लगा रहा हो? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। इस वीडियो में हॉस्टल में बच्चों को परोसने के लिए रखी गई चटनी में चूहा दौड़ लगाता नजर आ रहा है। इस तरह की वीडियो सामने आने के बाद खाने को लेकर सुरक्षा की चिंताएं और बढ़ गई है।
दरअसल यह वीडियो हैदराबाद के सुल्तानपुर के जवाहरलाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी की है। यहां के एक छात्र ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इसमें एक बड़े बर्तन में चटनी रखी हुई है जिसमें चूहे जैसी कोई चीज दिखाई दे रही है जो दौड़ लगा रही है। मेस के खाने में इस तरह की गंदगी देख कर यूनिवर्सिटी के छात्रों में काफी गुस्सा है।