छत्तीसगढ़

मौसम अलर्ट : इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश….

छत्तीसगढ़ में 1 जून से लेकर 12 जुलाई तक 217.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री सुकमा के रास्ते 8 जून को हुई थी और पूरे प्रदेश में 23 जून से मानसून एक्टिव हो गया है. पूरे देश में मानसून 2 जुलाई को एक्टिव हुआ है.

मौसम विभाग की माने तो शनिवार को उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा और बिलासपुर संभाग के साथ ही दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग के एक दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. पूरे प्रदेश की बात करें तो प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिक अगापित एक्का ने बताया “एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वी बिहार और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

इस सिस्टम के प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश की भी चेतावनी है.”

Related Articles

Back to top button