ट्रंप पर गोली चलाने वाले हमलावर की हुई पहचान…..अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति खतरे से बाहर
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है। पेंसिल्वेनिया के बटलर में रैली के दौरान गोलियां चलाई गईं। यह गोलियां उस समय चली जब ट्रंप मंच से बोल रहे थे। इसके बाद ट्रंप ने अपने दाहिने कान पर हाथ रखा और झुक गए।
घटना के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट ने उन्हें कवर किया। एजेंट्स ने ट्रंप को संभाला और उनको खड़े होने में मदद की। ट्रंप के चेहरे और कान पर खून नजर आया। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप को सीक्रेट सर्विस मंच से उतार कर ले गई। हादसे के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि मुझे कान के पास सनसनी महसूस हुई, जिससे मुझे तुरंत एहसास हुआ कि कुछ गलत है। बहुत ज्यादा खून बह रहा था, तो मुझे तब एहसास हुआ कि क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह अविश्वसनीय है कि हमारे देश में इस तरह की हरकतें हो सकती हैं। शूटर के बारे में इस समय कुछ भी पता नहीं है, जो अब मर चुका है।
अमेरिका की जांच एजेंसी FBI ने बताया है कि हमलावर थोमस मैथ्यू क्रूक्स के वोटर आई कार्ड से पता चला है कि वो ट्रम्प की ही रिपब्लिकन पार्टी से था। उसने पार्टी को 15 डॉलर यानी 1250 रुपए का चंदा भी दिया था।
पुलिस ने बताया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग करने वाले का नाम मैथ्यू क्रुक्स है। 20 साल के क्रुक्स के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हैं।