छत्तीसगढ़मुंगेली

धान खरीदी के नाम पर किसानों से 46 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार…..

(मनीष नामदेव) : मुंगेली जिले के लालपुर लोरमी एवं अन्य क्षेत्रों के बहुत से किसानो से अधिक मूल्य में धान खरीदी का झांसा देकर किसानो के साथ धोखाधड़ी करने वाले जित्तू साहू के विरूद्ध मुंगेली पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 146 / 24 धारा 420,34 भादवि दर्ज किया गया था अपराध दर्ज होने के 12 घंटे के भीतर ही मुंगेली पुलिस द्वारा एक आरोपी जित्तू साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है .

एक अन्य आरोपी फरार है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनो आरोपी किसानो के गांव जाकर उनसे संपर्क कर अधिक मूल्य देने एवं भविष्य में रकम देने का वादा कर फोन बंद कर फरार हो जाते थे आज जित्तू साहू पिता खम्महन साहू उम्र 21 वर्ष सा.नेवसा थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया.

प्रकरण में एक आरोपी लीलाराम साहू ग्राम पंचभैईया थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा फरार है जिसकी जल्द गिरफ्तारी की जाती है दोनो ने मिलकर जिले के लगभग 10 किसानो से कुल 46 लाख की धोखाधड़ी किया है .

इसके अतिरिक्त उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध थाना नवागढ़ जिला बेमेतरामें अपराध क्र. 219/24 धारा 420,34 भादवि का अपराध दर्ज है।

Related Articles

Back to top button