छत्तीसगढ़बिलासपुर

मलेरिया का प्रकोप, दो भाइयों की मौत..स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठने लगे सवाल..

(जयेंद्र गोले) : कोटा : मलेरिया पीड़ित दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। घटना कोटा क्षेत्र के ग्राम टेंगनमाडा की है। कोटा क्षेत्र में फैले मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अमला कैंप कर रहा है।

ग्रामीण इलाकों में मलेरिया का प्रकोप लागतार फैल रहा है। अब तक 8 मलेरिया पीड़ित मरीजों की पहचान हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार टेंगनमाडा में कवरा गाँव मे रहने वाले जानू 13 और जावेद 15 साल के दो सगे भाई भी मलेरिया से पीड़ित थे।

उनका इलाज गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर चिंटू गुप्ता से कराया जा रहा था। बुधवार शाम उनकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उन्हें इलाज के लिए कोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच एक लड़के की मौत हो गई, वहीं दूसरे ने इलाज के दौरान कोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया।

घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Back to top button