छत्तीसगढ़बिलासपुर

झोलाछाप डॉक्टरों के अवैध क्लीनिक पर कार्रवाई , तहसीलदार नें तीन क्लिनिक किए सील..

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर : जब से बिलासपुर जिले में डायरिया और मलेरिया ने अपना पांव पसारा है,,तब से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते झोलाछाप डॉक्टर भी सक्रिय हो गए है।जिनके गलत उपचार के चलते जानें भी जा रही है।

हालांकि देर से ही सही लेकिन जैसे ही जिला प्रशासन की आंखें खुली झोलाछाप डॉक्टरों का चिन्हांकन कर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने उनपर कार्यवाही करना शुरू कर दिया है।

कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर रविवार को सेंदरी पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने झोलाछाप डॉक्टरों के ठिकानों पर छापेमार कार्यवाही की।बात दें कि कलेक्टर के निर्देश पर बिलासपुर तहसीलदार की टीम ने सेंदरी स्थित झोलाछाप डॉक्टर जी बी साहू,,डॉक्टर पलाश कुमार रॉय और डॉक्टर जय भारद्वाज के ठिकानों पर दबिश दिया।

जहां अपने ठिकाने से झोलाछाप डॉक्टर जी बी सिंह और डॉक्टर जय भारद्वाज भाग खड़े हुए जबकि डॉक्टर पलाश कुमार रॉय अपने घर पर मौजूद थे।तहसीलदार अतुल वैष्णव ने उनसे प्रेक्टिस के सम्बंध में दस्तावेज मांगे मौके से किसी तरह का कोई दस्तावेज झोलाछाप डॉक्टर से नही मिला।

इसके बाद तहसीलदार अतुल वैष्णव ने दुबारा प्रेक्टिस नही करने हिदायत देते हुए उनके घर पर चल रहे क्लिनिक को सील कर दिया ।

इसी तरह स्वास्थ्य विभाग ने भी पूर्व में कोटा और रतनपुर में लगातार झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिक पर कार्यवाही कर उनके ठिकानों को सील कर दिया है।जिस तरह से वर्तमान में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डॉक्टरों पर गंभीरता दिखाया है उससे उनमें हड़कम्प मच गया है।

Related Articles

Back to top button