कोंडागांव में मिला 10KG का जिंदा IED बम, बाल-बाल बचे जवान बचे..
कोंडागांव जिले में पुलिस ने जंगल से 10 किलो का जिंदा IED बम बरामद किया। गश्त पर निकले जवान आईडी की चपेट में आने से बाल बाल बचे। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर बम डिस्पोजल टीम और पुलिस फोर्स द्वारा सावधानी पूर्वक तत्काल मौके पर ही IED बम को नष्ट किया गया।
जानकारी के मुताबिक, कोंडागांव पुलिस द्वारा नियमित गस्त के लिए कैंप अर्रा से थाना इरागांव और धनोरा की संयुक्त टीम नक्सल प्रभावित थाना इरागांव क्षेत्र अंतर्गत कोटकोडो तमोरा किलेनर क्षेत्र में निकले थे। पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने इरागांव, कोटकोड़ो, किलेनार क्षेत्र के बीच IED बम लगाया गया था, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई।
गश्त के दौरान पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने के नीयत से नक्सल के द्वारा लगाए गए 5 -5 किलो के 2 IED मिले। जिसे तत्काल कोंडागांव पुलिस ने IED से संभावित बड़ी दुर्घटना रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर बम डिस्पोजल टीम और पुलिस फोर्स द्वारा मौके पर ही बम को नष्ट किया गया।