बिलासपुर

सूदखोर से बचाने पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगायी गुहार, उधार की रकम ब्याज समेत लौटाने के बाद भी मिल रही धमकी

(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर- आदतन सूदखोर मनोज सिंह उर्फ पालन सिंह से जान का खतरा बताते हुए नूतन चौक सरकंडा निवासी ज्ञानचंद ने आईजी,पुलिस अधीक्षक और सरकंडा थाना प्रभारी से इसकी शिकायत की है. शिकायत पत्र में उन्होंने पुलिस अधीक्षक को बताया है कि आवश्यकता पड़ने पर उसने अपने परिचित अशोक नगर चौक निवासी गिरीश शर्मा के पूर्व परिचित गीतांजलि  सिटी फेस वन में रहने वाले मनोज सिंह उर्फ पालन सिंह से दस लाख का आपसी लेनदेन किया था . कुछ समय बाद ज्ञानचंद ने अपने परिचित अशोक नगर चौक निवासी गिरीश शर्मा और अरविंद पाठक की उपस्थिति में मनोज सिंह उर्फ पालन सिंह को मूल राशि ब्याज समेत नगद अदा कर दिया.

कुछ समय बाद जबरिया और ब्याज मांगने लगा. इंकार करने पर मनोज सिंह उर्फ पालन सिंह, उसको धमकाने लगा आए दिन नूतन चौक स्थित उनके निवास पर पहुंचकर रुपए नहीं देने पर गाली गलौज करते हुए पुलिस से पहुंच का हवाला देकर झूठे मामले में फसाने की धमकी देने लगा. पीड़ित ज्ञानचंद इससे काफ़ी डर गया आसपास पता लगाने पर मालूम हुआ की आदतन सुदखोर और जमीन दलाल मनोज सिंह उर्फ पालन सिंह इसी तरह लोगों को अपने चंगुल में फसाता है.उधार रकम लोगों को उनके बैंक खाता के माध्यम से देता है जबकि ब्याज और मूल राशि टैक्स लगने का डर दिखाकर वह नगद वापस लेता है यह जानकर ज्ञानचंद ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्यवाई करने निवेदन किया है. बताया है की दोस्ती और विश्वास जमने पर मनोज सिँह उर्फ़ पालन सिंफ लोगों से उनके बिकाऊ जमीन का पेपर अपने मोबाईल के व्हाट्सप्प मे मंगाकर उस जमीन पर दावा करने लगता है.

यह जानकर ज्ञानचंद ने पुलिस अधिकारियो की मदद लेना उचित समझा. उन्होंने अपने आवेदन में नशे और अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे चेतना अभियान की तरह उनके जैसे सूदखोरो के चंगुल में फंसे लोगों को बचाने सूदखोर उन्मूलन अभियान चलाने का अनुरोध किया है जिससे कई परिवारों को इसे बचाया जा सके.

Related Articles

Back to top button