खेल

ओलम्पिक में पीवी सिंधू ने जीत के साथ किया आगाज….

पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन बैंडमिंटन क्वीन पीवी सिंधू ने जीत के साथ आगाज किया। सिंधू ने मालदीव की फतिमाथ को पहले राउंड में 21-9 और 21-6 से हराया।

शूटिंग में मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में है उनकी नजरें देश को पहला मेडल जीताने पर होगी। 2012 में भारत ने शूटिंग में अपना आखिरी ओलंपिक मेडल जीता था, वहीं अभी तक कोई महिला खिलाड़ी भारत के लिए शूटिंग में ओलंपिक मेडल नहीं जीत पाई है। ऐसे में मनु भाकर के पास आज इतिहास रचने का मौका होगा।

वहीं तीरंदाजी में अंकिता भक्त, दीपिका कुमारी और भजन कौर की महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। अगर टीम क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो उनका भी मेडल मैच आज हो सकता है। इनके अलावा बैडमिंटन क्वीन पीवी सिंधू और बॉक्सर निखत जरीन अपने अभियान का आगाज करेंगी

Related Articles

Back to top button