खेल
पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने भारत को दिलाया पहला मेडल….
भारत की स्टार महिला शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कमाल कर दिया और भारत के लिए पहला मेडल जीतने में सफल रहीं। 22 साल की मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में अपने विरोधियों को पीछे छोड़ते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता और इतिहास रच दिया।
ओलंपिक में ये मनु भाकर का पहला मेडल रहा जबकि पिछले ओलंपिक यानी 2018 में टोक्यो में वो किसी भी इवेंट में क्वालिफाई तक नहीं कर पाई थीं। मनु भाकर ओलंपिक में भारत के लिए शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बनीं।
मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में 221.7 अंक हासिल किए और तीसरे स्थान पर रहीं।