कोरबा

मानसून सत्र के दौरान कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने, संसद में उठाया लोकसभा क्षेत्र के रेल सुविधाओं का मुद्दा….

कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने सोमवार को संसद के मानसून बजट सत्र के दौरान कोरबा संसदीय क्षेत्र की रेल सुविधाओं को लेकर शून्य काल में अहम मुद्दा उठाया। उन्होंने बंद पड़ी ट्रेनों को पुनः शुरू करने और नई ट्रेनों को चलाने के साथ-साथ यात्री ट्रेनों और स्टेशनों के कार्यों में तेजी लाने की मांग की।


सांसद ज्योत्सना महंत ने शून्य काल में कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाला कोरबा जिला रेलवे को सर्वाधिक राजस्व देता है, फिर भी यात्री सुविधाओं के मामले में कोरबा संसदीय क्षेत्र को उपेक्षित रखा गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोरबा से चलने वाली यात्री ट्रेनों की लेट-लतीफी और रद्द होने से यात्री बेहद परेशान हैं।


सांसद महंत ने बताया कि कोरबा से लंबी दूरी की यात्री ट्रेनों को चलाने के लिए रेल मंत्री को पत्रों के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद कोरबा के यात्री सुविधाओं को लेकर उपेक्षा झेल रहे हैं। उन्होंने कोरबा रेलवे स्टेशन के उन्नयन कार्य में प्रगति लाने और कोरबा पश्चिम क्षेत्र को जोड़ने वाली गेवरा रेलवे स्टेशन में यात्री ट्रेन सुविधाओं को सुधारने की आवश्यकता पर जोर दिया।

सांसद महंत ने कुछ नई यात्री ट्रेनों की मांग की, जिनमें शामिल हैं:

बीकानेर-कोरबा-बीकानेर द्विसाप्ताहिक खाटू श्यामजी एक्सप्रेस
कोरबा-राउरकेला-कोरबा इंटरसिटी एक्सप्रेस
तिरूपति-बिलासपुर-तिरूपति ट्रेन का विस्तार कोरबा तक
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का गेवरारोड/कोरबा तक विस्तार

सांसद महंत ने एमसीबी जिले की यात्री सुविधाओं पर भी ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने अंबिकापुर से दिल्ली तक सप्ताह में एक दिन चलने वाली ट्रेन की संख्या बढ़ाने, रायपुर-अंबिकापुर ट्रेन का स्टापेज बढ़ाने और अंबिकापुर-दुर्ग यात्री ट्रेन को नागपुर तक चलाने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही बहुरीडांड जंक्शन से अंबिकापुर तक डबल लाइन के कार्य को स्वीकृति प्रदान करने की मांग की।


कोरबा संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों में सुविधा बढ़ाने को लेकर सांसद महंत ने बार-बार अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोरबा संसदीय क्षेत्र के यात्री सुविधाओं की उपेक्षा अब समाप्त होनी चाहिए और प्रशासन को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए।

यह मुद्दा संसद में उठाकर सांसद ज्योत्सना महंत ने कोरबा के नागरिकों की आवाज को प्रमुखता दी है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही इन मांगों पर सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button