बिलासपुर

दिल्ली में स्टूडेंट्स के मौत के बाद जागा प्रशासन ,कोचिंग सेंटरों की हो रही जांच, मिली खामियां, थमाया नोटिस…..

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद नगर निगम, प्रशासन और पुलिस की टीम कोचिंग सेंटर्स की जाँच कर रही है. इस दौरान जिन कोचिंग सेंटर्स में अनियमिताएं पाई गईं हैं,उन्हें मौके पर ही नोटिस थमाया जा रहा हैँ .बुधवार से शुरू हुए इस अभियान में मंगला चौक पर संचालित 3 बड़े कोचिंग सेंटर्स को जाँच के बाद कड़ी हिदायत दी गयी.

सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना, अपर आयुक्त खजाँची कुम्हार, एसडीएम पियूष तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप सहित अधिकारियो को दिल्ली आईएएस, भारतीय कृषि कोचिंग इंस्टिट्यूट मे कई खामिया मिली. नियमों को ताक पर रखकर संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर्स को तत्काल व्यवस्था नहीं सुधारने पर सील करने की चेतावनी दी गयी. इस दौरान दिल्ली आईएएस मे पाया गया की वहां फायर सेफ्टी की पर्याप्त व्यस्था नहीं हैँ, वही भारतीय कृषि कोचिंग इंस्टिट्यूट मे भी हवा निकासी, सकरा रास्ता सहित फायर सेफ्टी की कमी मिली.जिसे तत्काल नोटिस थमाया गया.

बड़ी कार्यवाही के डर से संस्था के संचालक नें हाथ जोड़कर जल्द व्यवस्था सुधार लेने मोहलत मांगी.वही अधिकारियो नें मौके पर भवन निर्माण सहित कोचिंग से सम्बंधित दस्तावेज मांगे,सुनते ही संचालक के पसीने निकल गये.

मंगला के बाद, टीम गाँधी चौक के पास संचालित कोचिंग सेंटर्स का निरीक्षण करेंगी, कलेक्टर नें 10 दिनों के अंदर सभी कोचिंग संस्थानो का निरिक्षण कर रिपोर्ट देने कहा हैँ. बहरहाल मौत के बाद ही,प्रशासन को यह नियम क़ानून याद आता हैँ. जबकि ऐसे संस्थानों के शुरू होने से पहले इन सब की जाँच कर लेना चाहिए. और इन पर लगातार निगरानी और जांच होने से व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहती हैँ.

Related Articles

Back to top button